January 11, 2025

थाना खीरी पुलिस द्वारा 01वारन्टी अभियुक्त किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

थाना खीरी पुलिस द्वारा 01वारन्टी अभियुक्त किया गया गिरफ्तार। ।*

खीरी/प्रयागराज – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय द्वारा समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने एवम अपराध एवम अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खीरी वीरेंद्र कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रेमनाथ प्रधान व उनकी पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायलय एसटीएससी एक्ट इलाहाबाद के एसटी नंबर 568/98 अपराध संख्या 09/98 धारा 302 आईपीसी व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना कोरांव का वारंटी अभियुक्त ललाई पुत्र धूरपत प्रसाद कोल को ग्राम सेमरी जिरौहा खीरी से गिरफ्तार कर थाना पुलिस टीम द्वारा अग्रिम करवाई जारी है ।