थाना कोरांव पुलिस द्वारा दो किलो पाँच सौ ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
कोरांव।प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने दो किलो पाँच सौ ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।उस व्यक्ति के खिलाफ कोरांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही पूरी की।कोरांव पुलिस के अनुसार प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी करने तथा बेचने वाले कारोबारियों गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनुज राय अन्य सिपाहीगणों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे उसी बीच मुखबिर की खास सूचना पर नन्हे चौराहा के पास अरुण सिंह पुत्र मौजा लाल निवासी ग्राम रत्योंरा नियर चौराहा थाना कोरांव को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया।मौके उस व्यक्ति के पास दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गाँजा समेत पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आयी जहाँ उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही पूरा किया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-