April 12, 2025

थाना करेली अंतर्गत करेलाबाग में सीवर का कार्य कर रहे कर्मचारी की दर्दनाक मौत-

Spread the love

प्रयागराज बेहद दर्दनाक हादसा_____

 

थाना करेली अंतर्गत करेलाबाग में सीवर का कार्य कर रहे कर्मचारी की दर्दनाक मौत

 

दिनांक 04/01/ 2023 को करेलाबाग हिंदू चौराहा के पास पाइप लाइन का काम करते समय सुरेश पुत्र रामवृक्ष साहनी निवासी भीठा धर्मपुर जनपद सीतामढ़ी बिहार उम्र 45 वर्ष चोट लग गई जिन्हे 108 एंबुलेंस द्वारा अन्य लोगों द्वारा मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज इलाज हेतु भेजा गया था जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई|