*कार्यालय पुलिस अधीक्षक वाराणसी, ग्रामीण*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-10.09.2022*
*थाना कपसेठी पुलिस ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज व अन्य जगहो से बहला-फुसलाकर अपहरण कर बेचने वाले अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से अपहृता बरामद*
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के नेतृत्व में दिनांक 09.09.2022 को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/22 धारा 365/370 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा/ पीड़िता की तलाश सुरागरसी/पतारसी में सर्विलांस के माध्यम से तलाश करते हुये नैनी प्रयागराज पंहुचकर पीड़िता/गुमशुदा के बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि गुमशुदा/पीड़िता सुमित्री देवी व बबलू पटेल तथा कुछ अन्य लोगो के साथ देखी गयी है । इस सूचना पर थाना कपसेठी पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुये मुखबिर की सूचना पर सुमित्री देवी व बबलू पटेल को छिवकी रेलवे स्टेशन रोड से हिरासत में लिया गया तथा उक्त अभियुक्तगण की निशानदेही पर 1.विक्रम सिंह उर्फ विक्का पहलवान, 2. राहुल कुमार पुत्र स्व0 रूम सिंह, 3. राजवती पत्नी किशन सिंह उर्फ नेहरू को प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास से हिरासत में लेकर कर कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ विवरण* पूछताछ के दौरान अभियुक्ता सुमित्री देवी व अभियुक्त बबलू पटेल द्वारा बताया गया की दिनांक 27/08/2022 की शाम को अमित शास्त्री उपरोक्त लड़की को लेकर मेरे घर आया और फोटो दिखाकर बताया कि यह अपहृता है, जिसको हमलोगों ने घुमाने के बहाने मथुरा लेकर चले गये । जहाँ पर हम लोगो ने उक्त अपहृता को अपने पहचान के विक्का पहलवान को दिखाया तो विक्का पहलवान ने दूसरे दिन राजस्थान से राहुल व राजवती को बुलाकर 70,000/- रूपये में बेच दिया । हम लोग रेलवे स्टेशन, रोडवेज व अन्य जगहो पर ऐसी कोई लड़की मिल जाती है तो बहला-फुसलाकर इसी तरह राजस्थान व हरियाणा में बेच देते हैं।
थाना कपसेठी पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमें में साक्ष्य के आधार पर धारा 366/368/376/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. बबलू पटेल पुत्र स्व0 मुन्नी जी निवासीगण – 394/21B चकदाऊद नगर, नैनी, थाना- नैनी थाना-प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष।
2. विक्रम सिंह उर्फ विक्का पहलवान पुत्र स्व0 साहब सिंह निवासी ग्राम-किलौनी, थाना- बलदेव, जनपद-मथुरा उम्र करीब 49 वर्ष ।
3. राहुल कुमार पुत्र स्व0 रूम सिंह निवासी ग्राम-नन्हू नगला पो0 तोसीगढ़ तहसील इगलास थाना- इगलास, जनपद-अलीगढ़ हाल पता– अम्बेडकर पार्क, इंदिरा कालोनी, बजरंग काटा, वार्ड न0 29 देवीपुरा रोड थाना सिकर कोतवाली, जनपद सिकर राज्य राजस्थान उम्र करीब 22 वर्ष ।
4. सुमित्री देवी पत्नी बबलू पटेल निवासीगण–394/21B चकदाऊद नगर, नैनी, थाना- नैनी थाना-प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष।
5. राजवती पत्नी किशन सिंह उर्फ नेहरू निवासिनी झरौटा थाना बलदेव जनपद मथुरा (उ0प्र0) हालपता अम्बेडकर पार्क, इंदिरा कालोनी वार्ड 29 देवीपुरा रोड थाना सिकर कोतवाली जनपद सिकर, राजस्थान उम्र करीब 42 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण* अपहृता बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग*– मु0अ0सं0 183/22 धारा 365/366/368/370/376/34 भादवि थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
1- उ0नि0 वैद्यनाथ सिंह थानाध्यक्ष कपसेठी,
2- उ0नि0 अरविन्द यादव,
3- उ0नि0 सुमित कुमार पाण्डेय,
4- का0 अमित कुमार सिंह,
5- म0का0 निशा सोनकर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद वाराणसी*
*ग्रामीण*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-