*थाना असंद्रा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह हुए लाइन हाजिर। ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी सराय गोपी थाना सुबेहा अब संभालेंगे असन्द्रा की कमान।*
*बाराबंकी के असंदरा कोतवाल अशोक कुमारा सिंह का वर्दी में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पैर छूने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ था वायरल ।*
*यह वीडियो शनिवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है।*
*बाराबंकी*
बाराबंकी के असंदरा कोतवाल अशोक कुमारा सिंह का वर्दी में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पैर छूने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शनिवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है। इसमें कोतवाल अपनी सरकारी गाड़ी से उतरते हैं और टोपी उतारने के बाद सांसद के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। सांसद उनकी पीठ भी थपथपा रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्दी में पैर छूना वर्दी को अपमानित करना है। यह दृश्य दयरामपुरवा नहर के पास का बताया जा रहा है। विदित हो कि उक्त इंस्पेक्टर का स्थानान्तरण अभी हाल में ही अयोध्या से बाराबंकी हुआ है। इस संबंध में राम सनेहीघाट पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह ने स्वयं को अस्वस्थ बताते हुए प्रकरण की जानकारी से इन्कार किया है। सांसद का पैर छूने के वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल के कारनामे को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी रही। वीडियो वायरल होने के बाद असंदरा कोतवाल अशोक कुमारा सिंह हुए लाइन हाजिर।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-