*थानाध्यक्ष नौगढ़ ने पशु तस्करों को दी तगड़ी चोट*
_थानाध्यक्ष नौगढ़ की टीम को मिली सफलता 236 नफ़र गोवंश बरामद_
*अब तक कि सबसे लंबी बरामदगी की इलाके में हो रही चर्चा.*
*पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रघुराज के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष दीन दयाल पाण्डेय द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 25.07.2022 को जमसोती जंगल से समय 04.00 बजे सुबह 236 राशि गोवंश को जिन्हे पशु तस्करी द्वारा गोवध हेतु क्रूरता पूर्वक बिहार ले जाते समय बरामद किया गया। बरामद 236 राशि गोवंश के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/2022 धारा 3/5A/8 गोबध अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जारी है।*
👇🏻👇🏻
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-