FTR
प्रयागराज। तेलियरगंज में बीएसएफ के एक दरोगा के घर से लाखों कीमत के गहने गायब हो गए हैं। उनकी पत्नी ने घर में काम करने वाली एक महिला पर चोरी का शक जताते हुए शिवकुटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। न्यू मेंहदौरी, तेलियरगंज निवासी बीएसएफ के दरोगा सुभाष चंद्र मिश्र की पत्नी वंदना मिश्र ने पुलिस को बताया कि उनके घर में मरम्मत का काम चल रहा है।
तेलियरगंज की पूनम सोनी समेत कई मजदूर काम पर लगे थे। इस बीच वंदना की सास ने सोने और चांदी के गहनों को ड्रम में रख दिया। काम होने के बाद पता चला कि गहने गायब हैं। शक के आधार पर वंदना काम करने वाली पूनम के घर पूछताछ करने गई तो उसने धमकाया। इसके बाद पुलिस अफसरों से मदद मांगी।
शिवकुटी पुलिस का कहना है कि जांच के के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह पूरामुफ्ती निवासी रामदेव के घर से चोरों ने गहने उड़ा दिए। पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को वह अपनी पत्नी के साथ अमेठी चला गया था। इस बीच चोर ताला तोड़कर गहने और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-