April 18, 2025

तेज रफ्तार ट्रक मौरंग से लदा अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलटा हुआ भीषण हादसा-

Spread the love

रायबरेली – तेज रफ्तार ट्रक मौरंग से लदा अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलटा हुआ भीषण हादसा।

 

— कार में सवार महिला पुरुष बच्चे समेत 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 3 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

 

— बाबा ढाबा से खाना खाकर वापस लौट रहा था परिवार।

 

— रायबरेली शहर का रहने वाले हैं सभी लोग परिवार के सदस्य। मौके पर पुलिस राहत एवं बचाव कार्य शुरू।

 

— भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास हाईवे के पास की घटना।