November 29, 2023

तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे का वीडियो वायरल-

Spread the love

प्रयागराज

 

तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे का वीडियो वायरल,

 

शराब के नशे में धुत तीर्थ पुरोहित बार बालाओं के साथ कर रहे डांस,

 

संगम महाआरती समिति जिला प्रशासन/ मेला प्राधिकरण, के व्यवस्थापक हैं प्रदीप पांडे,

 

6 मई का बताया जा रहा है वीडियो,

शादी समारोह में शामिल होने गए थे सरकारी आरती के व्यवस्थापक तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे,

 

जिला प्रशासन आरती समिति आरती का काम करने वाले युवक की थी शादी,

 

प्रदीप पांडे की इस हरकत से तीर्थ पुरोहित समाज में खासी नाराजगी,

 

तीर्थ पुरोहितों ने कहा प्रदीप पांडे के इस हरकत से पुरोहित समाज की हो रही बेज्जती।