September 28, 2024

तीन दिन से भूखी बच्ची को दूध मे शराब मिलाकर पिलाता था बाप

Spread the love

महिला आयोग ने दिल्ली के प्रेम नगर से एक तीन साल की बच्ची को बचाया है। बच्ची का बाप न तो उसकी ठीक से देखभाल करता था उल्टा उसे दूध में शराब मिलाकर पिलाता था। एक आदमी ने 181 महिला हेल्पलाइन पर सूचना दी थी कि बच्ची को तीन दिन से उसके पिता ने कुछ खिलाया नहीं है।

दिल्ली महिला आयोग की 181 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने पर तुरंत आयोग की एक टीम दिए गए पते पर पहुंची और पाया कि 3 साल की बच्ची मल-मूत्र में पड़ी हुई थी। वह बहुत ही दुर्बल थी और बहुत बीमार लग रही थी। आयोग की टीम ने पाया कि बच्ची का पिता उसी कमरे में सो रहा था। कमरे में कई सारी खाली शराब की बोतलें पड़ी हुई थींपड़ोसियों ने बताया कि वह आदमी शराबी था और वह घंटों तक ऐसे ही सोता रहता था, जबकि बच्ची भूख और गंदगी के कारण रोती रहती थी। पड़ोसियों ने आयोग की टीम को बताया कि बच्ची की मां एक साल पहले ही मर गई थी और उसका पिता जो रिक्शा चलाता है, ज्यादातर समय शराब के नशे में रहता है इसलिए वह बच्ची की देखभाल नहीं करता। वह जब काम पर बाहर जाता था तो बच्ची को कमरे में अकेला छोड़ जाता था और पड़ोसियों को भी उसकी मदद नहीं करने देता।