January 19, 2025

ताइवान मामले पर जिनपिंग और बाइडन ने एक-दूसरे को दी चेतावनी-

Spread the love

*ताइवान मामले पर जिनपिंग और बाइडन ने एक-दूसरे को दी चेतावनीः* ताईवान की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक चीन ने ताईवान पर हमले के लिए 5 अगस्त की डेडलाईन तय कर रखी है, संघाई में चीनी सेना का कई किलोमीटर लम्बा काफिला ताईवान बॉर्डर की तरफ मूव करता दिखा है, अब इस मसले पर अमेरिका चीन आमने सामने हैं, ताईवान पर हमले की स्थिति में अमेरिका का चीन पर हमला तय है। ऐसे में अगस्त माह में दुनिया एक महाविनाशकारी युद्ध झेल सकती है, जिसकी संभावना बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है।