February 9, 2025

तय समय पर होंगे चुनाव- चुनाव आयोग-

Spread the love

*तय समय पर होंगे चुनाव- चुनाव आयोग…*

 

15.02 करोड़ से अधिक है मतदाता की सूची

 

जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां वैक्सीनेशन बढ़ाया जाए

 

मतदान टाइमिंग 8 से 5 थी

अब 8 से 6 होगी-EC

 

*उत्तर प्रदेश के दौरे के बाद चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस*

 

‘चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से बात हुई’

‘सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती हैं’

सभी राजनीतिक पार्टियों ने की चुनाव आयोग से मांग

‘विधानसभा चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के साथ तय समय पर हों’

‘ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें’

यूपी में करीब 15 करोड़ वोटर की संख्या

यूपी में 52 लाख से ज्यादा नए वोटर्स- चुनाव आयोग

800 पोलिंग स्टेशन पर होगीं महिला पोलिंग अधिकारी

5 जनवरी तक जारी होगी फाइनल मतदाता सूची

बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा

रैलियों की संख्या और रैलियों में संख्या सीमित करने का सुझाव

यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा

वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित, प्रलोभन मुक्त कालाधन मुक्त चुनाव कराना मकसद C – Vigil app का प्रयोग किया जा सकता है, आम नागरिकों के द्वारा। अनियमितताओं की गोपनीय सूचनाएं देने के लिए

 

 

 

संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों रात में सोते समय हत्या किए जाने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है पूर्व में घर के अंदर सोते समय हत्या का खुलासा नहीं हो सका तब तक दूसरी हत्या घर के अंदर सोते समय हो गई एक के बाद एक घर में घुसकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर प्रयागराज पुलिस भी परेशान है ताजा मामला पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हरीरामपुर गांव का है जहां घर के अंदर सो रही 17 वर्षीय काजल की अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार नुकीले हथियार से सर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है कि जिस वक्त काजल की हत्या की गई उस समय काजल अकेले अंदर के कमरे में सो रही थी जबकि परिवार के सभी 6 सदस्य घर के बरामदे में सो रहे थे फिलहाल पीड़ित परिवार ने सुबह जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य को जुटाने में लगी हुई है ।फिलहाल मौके से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है माना जा रहा है की प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या की गई है क्योंकि काफी दिनों से मृतक काजल अपने ताऊ के लड़के से बातचीत कर रही थी प्रेमी ने मृतक लड़की को मोबाइल और सिम कार्ड भी प्रोवाइड कराया था जिसे कुछ दिन पहले ही परिवार वालों ने तोड़ दिया मृतक काजल के परिजनों ने कई बार काजल को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी फिलहाल फॉरेंसिक टीम को मौके से एक जैकेट बरामद हुआ है जिस पर खून के धब्बे मिले हैं यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत काजल की हत्या इसके पिता ने ही किया है फिलहाल दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पीड़ित परिजनों ने ताऊ के लड़के के साथ प्रेम में हत्या की वजह बता रहे हैं एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से मिले तहरीर के आधार पर प्रेम प्रसंग मैं आप क्या किए जाने की आशंका जताई गई है जबकि पुलिस दूसरे कई बिंदुओं पर जांच कर रही है इसके साथ ही मौके की जांच पड़ताल के दौरान मृत लड़की के पिता का जैकेट मिला है जिस पर खून के धब्बे हैं इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा