*तमंचा चापड़ के साथ पशु वध करने जा रहे दो लोग गिरफ्तार*
*टेढ़ी मोड़ /कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के टेडी मोड़ शहजादपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने गो वध करने जा रहे दो अभियुक्तों को तमंचा चापड़ के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने गो वंश को मुक्त कराया है
पुलिस ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के झंडापुर गांव निवासी मोहम्मद अफजल पुत्र मुख्तार अली अपने साथी बसीम उल्लाह पुत्र अजीजुल्लाह निवासी नानमाई एक गाय को वध करने के लिए ले जा रहे थे सूचना मिलने पर दोनों अभियुक्तों को छह भैयन मजार के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक गाय को मुक्त कराया है आरोपियों के कब्जे से तीन चापड़ और एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है पुलिस ने धारा 3/5 क/ख/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम व धारा- 4 /25 आयुध अधिनियम व धारा-3/25 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है !
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-