बिहार प्रत्येक दिन सरकारी अस्पतालों का हाल बद से बदतर होता जा रहा है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य को लेकर जितना सजग नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मरीजों के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के नोटिस बोर्ड में डॉक्टरों के आने का समय सुबह के 8:00 बजे निर्धारित है बावजूद इसके डॉक्टर 11:20 पर उपस्थित हुए। वही जब डॉक्टर को सवाल पूछा गया तो उन्होंने हिचकचाते हुए कहा कि घर दूर है इसीलिए रास्ते पर आने के क्रम में विलंब हो गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर एक विशाल क्षेत्र में अवस्थित है मरीज सुबह के 6:00 बजे से ही आना प्रारंभ कर देते हैं लेकिन डॉक्टरों के अनुपस्थिति के कारण मरीज इधर उधर भटकते नजर आए।
जब डॉक्टर जाहिद आलम 11:20 बजे के उपरांत अस्पताल पहुंचे तो मरीजों का हुजूम देखकर आनन-फानन में बाहर टेबल लगाकर ही मरीजों को देखना प्रारंभ कर दिए।
More Stories
अब तक की देश भर की अहम खबरे – अजय मिश्रा
आजमनगर प्रखंड अंतर्गत खरसोता पंचायत के दमाईपुर समीप परिहारपुर मेला का आयोजन किया गया जहां श्रद्धांलू की काफी भीड़ देखी गई, मेले की विशेषता यह है कि इस मेले में मिट्टी का ढेला मन्नत स्वरूप धागा से बांधा जाता है- मो0 नदीम अख्तर
अब तक की देश भर की अहम खबरे – अजय मिश्रा