*डेढ़ महीने से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
नैनी प्रयागराज।कोतवाली पुलिस ने आबकारी एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को आज सुआटस गेट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी के निर्देशन में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसीक्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व एसीपी करछना के पर्वेक्षण में नैनी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में उनकी पुलिस ने थाने में 676/22धारा 272/273 व धारा 60 में लगभग डेढ़ महीने से फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अनुसार उप निरीक्षक अभिनय उपाध्याय सिपाही अभिषेक अवस्थी सिपाही मयंक सिंह के साथ वांछित अपराधियो की तलाश हेतु क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबीर ने मुकदमे के वांछित आरोपी अजूबा भारतीया उर्फ बिस्सू पुत्र विश्णु भारतिया निवसी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी की थाना क्षेत्र सुआट्स गेट नंबर 03 के पास डॉटपुल के उपर होनी की खास सूचना दी जिसके बाद हमारी पुलिस दलबल के साथ पहुँची घेराबन्दी करते हुए आरोपी को दबोच लिया और वहाँ से थाने ले आयी जहा आगे की नियमानुसार पुलिस कार्यवाही पूरी की गई।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-