October 10, 2024

डी पी आर ओ ने विकास भवन में कराया एन्टी लार्वा का छिड़काव- प्रियंका पांडेय

Spread the love

*डी पी आर ओ ने विकास भवन में कराया एन्टी लार्वा का छिड़काव।।*

 

प्रियंका पांडेय।

 

 

गोरखपुर। विकास भवन में स्थित पंचायत राज विभाग के कार्यालय में एन्टी लार्वा टेमी फास 50 प्रतिशत का स्प्रे मशीन में पानी का घोल बनाकर सफाई कर्मी के द्वारा छिड़काव कराया गया। पंचायतों के आरक्षण में देर रात्रि तक चल रहे कार्य को दृष्टिगत रखते हुए एहतियात के तौर पर कार्यालय के कर्मचारियों को असुविधा न हो उससे मच्छरों से बचने के लिए हिंमांशु शेखर ठाकुर ने विशेष तौर पर रुचि लेकर छिड़काव कराया है।