February 5, 2025

डीसीपी उत्तरी शालिनी व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव व एसपी गाजीपुर योगेश कुमार के निर्देश पर पीआरवी 0508 से बुजुर्ग महिला को पहुंचाया उसके घर- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

डीसीपी उत्तरी शालिनी व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव व एसपी गाजीपुर योगेश कुमार के निर्देश पर पीआरवी 0508 से बुजुर्ग महिला को पहुंचाया उसके घर।

75 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलेवा चौराहे पर संदिग्ध अवस्था मे मिली थी भटकते।

 

पीआरवी 0508 के कमांडर दबीरुद्दीन वारसी सब कमांडर अरुण कुमार शर्मा, चालक सुनील कुमार चौधरी व महिला सिपाही मैना सिंह ने बुजुर्ग मां को उसके परिजन से मिलाकर लौटाई चेहरे पर मुस्कान।

 

इंदिरानगर सेक्टर-12 की रहने वाली बुजुर्ग महिला घर से निकल कर भटक गई थी रास्ता।

 

पीआरवी 0508 गजीपुर की पुलिस ने बुजुर्ग मां को उसके घर पहुंचाकर लौटाई चेहरे पर खुशी।।