*डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी*
_कोर्ट की अवहेलना पड़ी भारी_
जौनपुर। हत्या जैसे संगीन मामले में गवाही देने न आना अभिनेता व डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को भारी पड़ गया। लगातार कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एके यादव ने अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली को आदेश दिया कि 17 फरवरी को उन्हें कोर्ट में हाजिर करना सुनिश्चित करें जिससे हाईकोर्ट के शीघ्र निस्तारण संबंधी निर्देश का पालन हो सके ।कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक अनिरुद्ध सिंह का वेतन रोकने का भी आदेश दिया। नियत तिथि पर अनुपस्थित होने पर रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश को सूचित किया जाएगा। अनिरुद्ध वर्तमान में मुगलसराय में तैनात हैं।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-