February 10, 2025

डिप्टी एनएसए की नियुक्ति केंद्र सरकार ने किया-

Spread the love

*डिप्टी एनएसए की नियुक्ति केंद्र सरकार ने किया..*

 

केंद्र सरकार ने चीन में भारत के पूर्व राजदूत और चीन से जुड़े मामलों के एक्सपर्ट विक्रम मिसरी को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया है। वे मौजूदा एनएसए अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। विक्रम मिसरी मौजूदा डिप्टी एनएसए पंकज शरण की जगह लेंगे। शरण 31 दिसंबर 2021 को पद छोड़ेंगे। वे इससे पहले रूस में भारत के राजनयिक रह चुके हैं।

 

*कौन हैं विक्रम मिसरी?*

 

विक्रम मिसरी का जन्म 7 नवंबर 1964 को कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। वे 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के (आईएफएस) अधिकारी हैं। वे केंद्र सरकार में विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी से लेकर निदेशक तक का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा मिसरी ने देश के तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के तौर पर भी काम किया है। वे अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक पीएम इंद्र कुमार गुजराल के निजी सचिव रहे, जबकि अक्तूबर 2012 से मई 2014 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभाई। 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने मई से जुलाई 2014 तक पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव का पद संभाला।