February 12, 2025

डाक विभाग की लापरवाही के कारण सरैयाहाट उप-डाकघर का काम ठप्प-सुशील झा

Spread the love

दुमका :- ( झारखंड )

– – – – – – – – – – – – – –

*डाक विभाग की लापरवाही के कारण सरैयाहाट उप-डाकघर का काम ठप्प*

 

⏸ जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सरैयाहाट चौक के पास स्थित उप-डाकघर में पिछले कई सप्ताह से डाक सेवाएं हैं बन्द ।

⏸ सरैयाहाट उप-डाकघर में तकनीकी खराबी एवं अब लिंक की समस्या के कारण बंद डाक सेवाओं से इस क्षेत्र के लोगों की बढ़ी मुश्किलें ।

 

⏸ तकनीकी खराबी , लिंक की समस्या एवं विभागीय लापरवाही के कारण सरैयाहाट उप-डाकघर के कर्मी समय पर पहुंचना नहीं समझते हैं जरूरी ।

 

⏸ सरैयाहाट उप डाकघर के पोस्टमास्टर से हुई बातचीत एवं उनके द्वारा वरीय पदाधिकारी को इस डाकघर की समस्या पर ध्यान देने संबंधी किए गए ई-मेल एवं शिकायत-आवेदन भी दिखाया गया । परन्तु इस संबंध में प्रधान डाकघर के डाकपाल द्वारा अभी तक कोई सुधारात्मक उपाय नहीं किया जा सका है ।

 

⏸ फिलहाल सरैयाहाट उप-डाकघर से संबंध रखनेवाले इस क्षेत्र के सभी लोग हैं परेशान । जिस कारण यहाँ के लोग अब करने लगे हैं भारतीय डाक की निन्दा ।

 

 

सुशील झा