September 7, 2024

डाक्टर की लापरवाही ने पत्रकार के माॅ को मौत के घाट पहुंचाया-

Spread the love

*पैसे ऐंठने के चक्कर मे गलत उपचार व डाक्टर की लापरवाही ने पत्रकार के माॅ को मौत के घाट पहुंचाया!*

 

*(शीतल निर्भीक ब्यूरो)*

बलिया।चिकित्सक को धरती का भगवान् व ईश्वर का दूसरा रूप माना गया है। किंतु आज के इस दौर मे पैसे ऐंठने के चक्कर मे अब धरती के भगवान् कहे जाने वाले डाक्टर शैतान का रूप ले रहे है। जिसके कारण एक अच्छे चिकित्सक से भरोसा लोगो का टूटने लगा है। ऐसे ही एक मामला जिले के सिकन्दरपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिंह के सामान्य रूप से मरीज उनकी 62 वर्षीय माता का मऊ जनपद के एक निजी अस्पताल में पैसे ऐंठने की लालच मे डाक्टर ने बवासीर का आप्रेशन करने का मामला बताकर ओटी मे ऐसी मरीज के रोग से छेड़छाड़ और घोर लापरवाही डाक्टरों ने किए की अचानक उनकी माँ की पल्स और आक्सीजन गिरने लगा और उन्हे अकारण ही मौत के घाट पहुंचा दिया। अस्पताल और चिकित्सक के इस हरकत से पत्रकारो मे रोष व्याप्त है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बलिया जिले के सिकंदरपुर कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह की माता राजेन्द्री देवी 62 वर्षीय पत्नी श्री रामदरश सिंह की कुछ दिन से बवासीर की परेशानी थी। सिकन्दरपुर समीप के सीसोटार निवासी डा0 एसएन राय नामक चिकित्सक जो मऊ मे अपनी एक निजी अस्पताल खोल कर उपचार का केंद्र विन्दु बनाए हुए है। अस्पताल और चिकित्सक की बहावे मे आकर उनके परिजन सामान्य रूप से मरीज को दिखाने के लिए मऊ लेकर गए मरीज को दिखाने के बाद चिकित्सक के कहने पर बवासीर का आप्रेशन करने के लिए 14 हजार रुपए जमा करवाए तदुपरान्त मरीज को ओटी मे ले जाकर कुछ घाव के पस निकालने की बात कही गई और आप्रेशन थिएटर मे मरीज के साथ सीरिंज से ऐसा छेड़छाड़ किया गया की ओटी मे ही उनका पल्स गिरने लगा और आक्सीजन की कमी होने लगी जिससे उनकी स्थिति अत्यंत खराब हो गई।मरीज की बिगड़ती हालात को देख अस्पताल के डाक्टरो ने आक्सीजन नही होने का बहाना बनाकर उन्हे मऊ फातिमा हास्पिटल तत्काल ले जाने की सलाह दी। परिजनो ने उन्हे फौरन फातिमा के लिए निकल पड़े और वहा पहुँचते ही उन्होंने दमतोड़ दिया। परिजन रोते-बिलखते उनके शव को लेकर अपने घर सिकन्दरपुर आए और उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दाह संस्कार सरयू के पावन तट पर स्थित कठौंरा मुक्तिधाम कर दी।

 

पत्रकार के माता के निधन से पूरे जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर है।उनकी मौत की सूचना पर सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के पत्रकार शीतल निर्भीक, चुन्नी लाल गुप्ता,शंभू नाथ मिश्रा, विजेंदर नाथ सिंह, नारायण पांडे,रजनीश श्रीवास्तव ,अजय तिवारी, रमेश जायसवाल, बख्तियार खान, आरिफ अंसारी, अतुल राय, इमरान खान, ज्ञान प्रकाश,सनोज कुमार,सार्थक राय, अनिल तिवारी, मनीष गुप्ता अरविंद पाण्डेय आदि पत्रकारों नें गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।