*ट्रेन से युवती का हाथ कटा*
वाराणसी मालवीय ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला घायल अवस्था में मिली जिसका एक हाथ कट गया था। रविवार की प्रातः राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि मालवीय ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला 45 वर्षीय जो साड़ी पहने गंभीर घायल अवस्था में जिसका एक हाथ कट गया पड़ी है जिसपर रेलवे दरोगा जगदीश बहुगुणा वहा पहुंच जी आर पी की मदद से उसको मंडलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा भेजा घायल महिला का नाम पता नही चल पाया।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-