January 18, 2025

ट्रेन से युवती का हाथ कटा-

Spread the love

*ट्रेन से युवती का हाथ कटा*

 

 

वाराणसी मालवीय ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला घायल अवस्था में मिली जिसका एक हाथ कट गया था। रविवार की प्रातः राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि मालवीय ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला 45 वर्षीय जो साड़ी पहने गंभीर घायल अवस्था में जिसका एक हाथ कट गया पड़ी है जिसपर रेलवे दरोगा जगदीश बहुगुणा वहा पहुंच जी आर पी की मदद से उसको मंडलीय हॉस्पिटल कबीर चौरा भेजा घायल महिला का नाम पता नही चल पाया।