February 7, 2025

ट्रेन से गिरकर सांख्यिकी अधिकारी की मौत, धक्का देकर गिराने की आशंका-

Spread the love

यमुनापार : ट्रेन से गिरकर सांख्यिकी अधिकारी की मौत, धक्का देकर गिराने की आशंका_____

 

प्रयागराज: प्रयागराज के करछना क्षेत्र के रहने वाले सांख्यिकी अधिकारी की भरथना इटावा मे ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक के भाई ने धक्का देकर गिराने की आशंका जताई है।

 

जानकारी के अनुसार कानपुर मुख्यालय वन विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात 42 वर्षीय कर्मचारी की भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर लंगूर की मठिया के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज के यमुनापार इलाके के करछना के ग्राम गिधौरा पोस्ट अकोढा निवासी कृपाशंकर मिश्रा ने बताया कि उनके बड़े भाई डॉ. उमाशंकर मिश्रा पुत्र चिंतामंणी मिश्रा उम्र करीब 42 वर्ष कानपुर मुख्यालय वन विभाग में सांख्यिकी के पद पर तैनात थे। वह रविवार शाम साढ़े सात बजे अपने घर से कानपुर स्थित मुख्यालय अपने कार्यालय में ड्यूटी के लिए निकले थे। मृतक के भाई ने बताया कि मेरे द्वारा उन्हें लगभग साढ़े सात बजे स्टेशन पर छोड़ा था। रात्रि साढ़े नौ बजे मेरे फोन करने पर भाई उमाशंकर ने बताया कि ट्रेन लेट हो गयी है। हम देर से कानपुर पहुंचेगे। इतनी बात होने के बाद सुबह भरथना थाना पुलिस के फोन आने पर घटना की जानकारी मिली। मृतक के भाई कृपाशंकर ने बताया कि संभवता भाई को ट्रेन में नींद आ गयी होगी और वह इटावा आ गए होंगे। वापस जाने के दौरान यह ट्रेन हादसा हो गया। उन्होंने अपने भाई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धक्का देकर गिराए जाने की बात कही।

 

जेब मे मिले डॉक्यूमेंट से हुई पहचान____

 

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल ने डाउन लाइन के पोल संख्या 1137 का 34 के समीप मृत अवस्था में पड़े सांख्यिकी अधिकारी के शव के पास एक मोबाइल तथा पैंट की पॉकेट में मिले पर्स में पड़े ड्राइविंग लाइसेंस, क्रेडिट कार्ड तथा आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी दीपांजली मिश्रा, बेटा देवेश मिश्रा, श्रद्धा मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल था।