समस्तीपुर इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है. यहां पर बैलगाड़ी ट्रेन से टकरा गई है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना समस्तीपुर जिले के हसनपुर के शंकरपुरा गुमटी के पास की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन के गेट पर कुछ यात्री बैठकर सफर कर रहे थेे. वह ट्रैक पर फंसी बैलगाड़ी की चपेट में आ गए. जिसके कारण यह हादसा हो गया. 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दो गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गुमटी को बंद नहीं किया गया था. जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
गंभीर रूप से दो घायलों को हसनपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कई पुलिस पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी पहुंचे हुए हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई. रेलवे प्रशासन इस बात की जांच कर रही है कि जब गुमटी पर बैलगाड़ी फंसी हुई थी तब ट्रेन का सिग्नल कैसे मिल गया जिसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर लोगों के जान माल का नुकसान हुआ है.
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
अनियंत्रित टेंपो ने कार को मारी टक्कर-