September 2, 2024

ट्रेन के आगे कूदकर बीए की छात्रा ने की आत्महत्या-

Spread the love

*ट्रेन के आगे कूदकर बीए की छात्रा ने की आत्महत्या,मचा कोहराम________*

 

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी प्लेटफार्म नम्बर 1 की है। जहां मंगलवार की सुबह घर वालों से किसी बात से नाराज होकर बीए की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर आरपीएफ इंचार्ज सुरेन्द्र पासवान मौके पर पहुंचे और शव को रेलवे ट्रैक‌ से हटवाकर प्लेटफार्म पर सुरक्षित रखवाया। मृत छात्रा की शिनाख्त रिंकी (21),पुत्री राम विशाल निवासी निवासी लोकीपुर के रूप में हुई। मृत छात्रा के पिता भरवारी रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारी है|