February 11, 2025

ट्रांसपोर्टर्स के साथ विवाद का सुखद अंत, हुआ सर्वसम्मत समझौता- विजय परमार

Spread the love

सूरत (गुजरात)

*ट्रांसपोर्टर्स के साथ विवाद का सुखद अंत, हुआ सर्वसम्मत समझौता* – विजय परमार

 

दिनांक 19.01.2023 को दोपहर तीन बजे साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए), ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन और साकेत ग्रुप की एक ज्वाइंट मीटिंग हुई। मीटिंग में बड़ी संख्या में व्यापारी व ट्रांसपोर्टर्स मौजूद रहे। काफी विचार विमर्श के बाद इस बात पर सभी की सहमति बनी कि पार्सल की साइज पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बहुत बड़े साइज के पार्सल नहीं बनाए जाएंगे। जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टर्स को नुकसान होता है। भविष्य में ट्रांसपोर्टर को यदि कोई परेशानी होगी तो वह एसजीटीटीए से मिलकर बात करेगा।

एसजीटीटीए और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच पिछले दो तीन दिनों से तीन ट्रांसपोर्टर्स को लेकर जो विवाद बना हुआ था उस मैटर में पूर्ण सहमति बन गई है। दौनों ही पक्षों को कोई परेशानी नहीं है। इस मैटर में आपस में दौनों ही पक्षों ने भ्रम दूर कर लिए हैं।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन एवं साकेत ग्रुप ने मिलकर आपस में अपने सारे विवाद सुलझा लिए हैं। अब हमें एक दूसरे से कोई शिक़ायत नहीं है। आगे भी किसी भी प्रकार के मैटर में विवाद होने पर हम आपस में मिल बैठकर अपने मतभेद को सुलझाएंगे। आगे कोई भी समस्या होने पर व्यापार हित में एक टेबल पर बैठकर समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस पर चारों पक्षों ने समझौते के प्रारूप पर हस्ताक्षर किए।

आज इस विषय का सुखद परिणाम यह रहा कि सहमति पत्र में साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन , सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,साकेत सेवा एवं सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्षों ने हस्ताक्षर किए।

आज के इस वार्तालाप में ट्रांसपोर्टर्स की ओर से इस बात का प्रस्ताव रखा गया कि जो माल ट्रांसपोर्ट पर आता है उस पर इंश्योरेंस की पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया हुआ होता है। किसी भी प्रकार के क्लेम की स्थिति में ट्रांसपोर्टर्स को नुकसान उठाना पड़ता है। क्लेम लेने में उसको परेशानी होती है। उन्होंने एसजीटीटीए से आग्रह किया कि आप इस बारे में हमारी मदद करें। एसजीटीटीए ने इस पर सहमति जाहिर करते हुए कहा कि हम इंश्योरेंस के मैटर में आपका पूरा सहयोग करेंगे। एक एक व्यापारी से आग्रह करेंगे कि वे अपना माल इंश्योरेंस करवा कर ही ट्रांसपोर्ट पर भेजें। जिससे व्यापारी के माल के साथ ट्रांसपोर्टर के हित भी सुरक्षित रहें। मीटिंग में सांवर प्रसाद बुधिया, सुनील कुमार जैन,सचिन अग्रवाल,कैलाश हाकिम, मोहन कुमार अरोड़ा, श्याम जी कोकड़ा, सुशील जी पोद्दार, दिनेश कटारिया, बहादुर सिंह सिसोदिया, खेम करण शर्मा, सुदर्शन भाई, प्रहलाद अग्रवाल अनूप अग्रवाल जे.पी अग्रवाल केदार जी के अलावा ट्रांसपोर्टर…युवराज देसले, नीरज सिंह, गुरमीत भाई, बलवंत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।