October 14, 2024

*ट्रक स्कार्पियो मे भिड़ंतचाचा-भतीजा की मौत*

Spread the love

खानपुर।।खानपुर थानाक्षेत्र बभनौली निवासी सत्यप्रकाश पांडेय(45) व प्रिंस पांडेय(26)चाचा-भतीजा का हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।वहीं गाड़ी चालक सजल (23) घायल हो गया।घटना बीतीरात क़रीब 2 बजे के क़रीब जब सजल अपने पिता सत्यप्रकाश पांडेय व चचेरे भाई प्रिंस पांडेय के साथ अपनी गाड़ी (UP 32 JL 5360) से मीरजापुर जा रहे थे।तभी मिर्जामुराद छेत्र के भिखारीपुर के (मेहदीगंज) गाँव के पास हाइवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप व ढाबा के सामने के सामने बैक कर ट्रक के पीछे से टक्कर होने के कारण पीछे से तेज रफ़्तार से जा रही स्करापियो, अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई।स्करापियो के अगले बाए हिस्से के परखच्चे उड़ गये।तथा उसमें सवार सत्यप्रकाश पांडेय व प्रिंस पांडेय चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलो को आनन फानन में SHO मिर्जामुराद ने अपने सरकारी जीप से रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल ले गये।जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे में चालक सजल बाल-बाल बच गया,सजल ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

सुरक्षा के दृष्टि से लगा एयरबैग भी नही बचा पाया जान

ट्रक के टक्कर के बाद स्कार्पियो के अगली सीट के सामने सुरक्षा के दृष्टि से लगा एयरबैग भी खुल गया,लेकिन खुलने के बाद भी जान नही बच पाया।घटना की जानकारी घर होते ही परिवार में कोहराम मच गया।वहीं माता व पिता का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।