December 10, 2024

ट्रक से भिड़ने के बाद पोल से टकराया अनियंत्रित ट्रक, चालक घायल-

Spread the love

ट्रक से भिड़ने के बाद पोल से टकराया अनियंत्रित ट्रक, चालक घायल_______

 

मेजा, प्रयागराज: इलाकाई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर अनियंत्रित ट्रक पीछे से ट्रक को धक्का मारने के बाद सड़क के किनारे पोल से टकराया दुर्घटना में चालक हुआ घायल हॉस्पिटल भेजा गया|

 

बता दे कि दिल्ली से उड़ीसा के लिए सामान लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के कोटहा गांव के समीप पहुंचा ही था कि सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में भीड़ गया जब तक ड्राइवर सभलता तब तक ट्रक धक्का मारने के बाद सड़क के किनारे गड्ढे में जा घुसा और विद्युत पोल से पोल से जा टकराया दुर्घटना में चालक का पैर फैक्चर हो गया‌‌। सूचना पर मेजारोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा मौके पर पहुंच घायल चालक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया|