ट्रक में घुसी अनियंत्रित बाइक, तीन युवकों की मौत_______
प्रतापगढ़: चिलबिला अमेठी हाईवे पर मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। खबर मिलते ही अंतू पुलिस सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले आई। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
अंतू थाना क्षेत्र के ककरहा मोड़ पर मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे पल्सर बाइक सवार तीन युवक बिहारगंज बाजार की ओर आ रहे थे। उनके आगे ट्रक चल रहा था। पुलिस के अनुसार अचानक ट्रक की स्पीड कम हो गई। जिसके चलते तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक में पीछे से घुस गए। तेज आवाज होने के कारण आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक चालक ट्रक लेकर भाग निकला|
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची अंतू पुलिस ने हादसे में घायल तीनों युवकों को मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच मृतक युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। शवों को देखते ही वे लोग रोने बिलखने लगे। मृतकों की शिनाख्त सेतापुर निवासी गोलू उर्फ शुभम सिंह (26), पचखरा निवासी रोहित सिंह (28) और नगर कोतवाली के दहिलामऊ निवासी आशुतोष सिंह (28) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी सुबोध गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा अस्पताल पहुंचे|
चिलबिला अमेठी मार्ग पर मंगलवार की देर शाम से कोहरे का धुंध छाया रहा। इससे वाहन लेकर गुजर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सेतापुर निवासी अनिल सिंह उर्फ गज्जू का शुभम सिंह इकलौता बेटा था। दो बहनों के बीच शुभम की बड़े लाड प्यार से माता पिता ने परवरिश की थी। शुभम पांच दिन पहले मुंबई से घर लौटा था। मंगलवार को अपने घर से दोस्त रोहित व आशुतोष सिंह के साथ निकला था। इकलौते भाई की मौत से परिवार पर वज्रपात हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर परिवार के लोग रोते बिलखते रहे|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-