बड़ागॉव – वाराणसी
बड़ागाँव स्थित करवल बस्ती निवासी मिथुन पुत्र अनिल बलदेव इंटर कॉलेज के सामने बीती रात शनिवार को 8बजे ट्रक के कुचलने पर नवयुवक बुरी तरह से जख्मी हो ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला ग्रामीणों के सहयोग से मिथुन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ हालात नाजुक बताई जा रही हैं मौके पर बड़ागांव पुलिस ट्रक को कब्जे में ले ली है।
रिपोर्टर–सतीश कुमार
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-