*ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर*
कौशाम्बी। सदर कोतवाली अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय कोर्रंई के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख आसपास के लोग आनन फानन 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी घायल के परिजनों को दे दिया था।
कोतवाली क्षेत्र के बारातफारिक गांव निवासी अभिषेक मंगलवार को अपने घर से बाइक में सवार होकर मंझनपुर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक एआरटीओ कार्यालय पहुंची कि बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में अभिषेक घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने अभिषेक को तड़पते देख 108 एम्बुलेस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को हादसे की जानकारी दिया तो वह लोग अस्पताल पहुंच गए थे।
FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-