*ट्यूशन पढ़ाने गई युवती से रेप की कोशिश*
*प्रयागराज। धूमनगंज की एक युवती से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। युवती ने आइटीबीपी कॉलोनी में रहने वाले मंतलाल के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह कॉलोनी के कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है।*
*14 अप्रैल की शाम वह ट्यूशन पढ़ाने गई थी। मंतलाल के घर में जैसे ही वह पहुंची तो पता चला कि बच्चे नहीं है। मंतलाल ने कहा कि बच्चे बाहर खेल रहे हैं। वह कमरे में बच्चों का इंतजार करने लगी। तभी मंतलाल मुख्य दरवाजा बंद करके लौटा और कहा कि उसकी पत्नी मायके गई है। वह वहीं रुक जाए। इसके साथ ही जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ने और रेप करने की कोशिश की।*
More Stories
उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने किए तबादले-
जगद्गुरु परमहंस आचार्य पीठाधीश्वर की ताजमहल में प्रवेश मामले की नहीं हो सकी सुनवाई-
प्रयागराज में जज के भाई के कीमती आभूषण कुख्यात जैकी गैंग ने चुराए थे, गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार-