September 7, 2024

टूटने के कगार पर थे रिश्ते,लोहता पुलिस ने बचाई 10 साल के रिश्ते की साख –

Spread the love

*टूटने के कगार पर थे रिश्ते,लोहता पुलिस ने बचाई 10 साल के रिश्ते की साख*।

 

*लोहता*:छोटी-सी खटपट में ही दंपती ने रिश्ते को तोड़ने तक फैसला कर लिया,थाने में केस दर्ज कराने को महिला की ओर से तहरीर भी आ गई। मगर पुलिस ने मानवता की पहल की।

घरों को फिर से बसाने की कोशिश में महिला हेल्प डेस्क के महिला कांस्टेबल व लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने दोनों पक्ष को थाने बुलाया। दो से तीन बार समझौता वार्ता के बाद दोनों ही दंपती पुरानी कहासुनी को भूलकर साथ रहने को तैयार हो गए। गुरुवार को पुलिस ने लिखित इकरारनामा करवाकर दोनों दंपती को फिर से घर बसाने की शुभकामना देते हुए घर को भेजा।

जानकारी के मुताबिक,सोनम मौर्या लोहता थाना के कोटवां पुलिस चौकी अंतर्गत अयोध्यापुर गांव की रहने वाली थी जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के नाथुपुर गांव निवासी अजय मौर्या के साथ हुई थी।शुरुआत में सब कुछ ठीक चला मगर इधर तीन साल से रिश्तों में इस कदर तल्खी आ गई थी कि दोनों ने रिश्ते को तोड़कर अलग होने का फैसला कर लिया था।

पुलिस ने उनकी बात को समझा और देखा कि इनके बीच ऐसा कोई गंभीर विवाद नहीं है,इसे हल कराया जा सकता है।

महिला उपनिरीक्षक चंदा रानी ,महिला कांस्टेबल आकांक्षा कुशवाहा ने दंपती को अलग बुलाकर सुलह समझौते की कोशिश की। दोनों ही परिवार के लोग भी आए और बात बन गई। गुरुवार को दोनों ही परिवार के लोग खुश होकर साथ रहने का वादा किया जहां लोहता पुलिस ने माला मंगाया और पति पत्नी को दिया जहाँ फिर से दम्पति ने माला पहनकर घर चले गये।