लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ भाजपा ने बड़ा प्रयोग किया और मौजूदा सभी सांसदों की टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतार दिया है. टिकट कटने के बाद सबसे ज्यादा असंतोष रायपुर सीट से सात बार सांसद रहे रमेश बैस के समर्थकों में दिखा था. टिकट की घोषणा के बाद रमेश बैस दिल्ली चले गए थे. रमेश बैस सोमवार को दिल्ली से रायपुर लौटे तो अलग ही नजारा देखने को मिला. बड़ी संख्या में रमेश बैस के समर्थक रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया. इनमें रायपुर से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भी शामिल थे.
रायपुर पहुंचने के बाद रमेश बैस ने कहा- मैंने राजनीतिक जीवन में कार्यकर्ता कमाये हैं. टिकट कटने की कोई कसक नहीं है. पार्टी जो जवाबदारी देगी पूरा करूंगा. टिकट मिलने के बाद सुनील सोनी से पहली बार मिला. रमेश बैस ने कहा- जीवन के अंत में रावण ने लक्ष्मण को गुरु मंत्र दिया था. मैं भी सुनील सोनी को गुरु मंत्र दूंगा….
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक