*प्रेस नोट थाना खोराबार गोरखपुर दिनांक 06.08.2022*
*टप्पेबाजी व चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 06/08/2022 को मुखबिरी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना खोराबार की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुढ़िया माता मन्दिर गेट से कुछ दूर पहले घेर घार कर 03 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । नाम पता पूंछने पर पहले ने अपना नाम परविन्द डोम पुत्र राजेन्द्र निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर दूसरे ने अपना नाम अर्जुन बांसफोड़ उर्फ जरलहवा पुत्र छोटेलाल व तीसरे ने अपना नाम मंगरु डोम पुत्र राजेन्द्र निवासीगण लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर बताया।
*पूंछतांछ का विवरण-*
पकड़े गये व्यक्तियों से कुसुम्ही बाजार व अन्य स्थानों पर हो रही चोरियों के विषय में पूछा गया तो बताए कि साहब हम लोग घूमफिर कर यह पता कर लेते हैं कि कहां कहां किस दिन बाजार लगती है या भीड़ भाड़ रहती है वहां पहुँचकर हम गांव की महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं तथा उन्हें लालच देकर अथवा गहने व रुपये चोरी होने का भय दिखाकर महिलाओं को गहने व रुपये सुरक्षित रखने के लिए कहते हैं और वह हमारी बात मानकर वह गहने व रुपये एक स्थान पर छिपा लेती है जिसे हम देख लेते हैं और मौका पाकर उसे चुरा लेते हैं और वहां से भाग जाते हैं । आज फिर हम लोग इसी उद्देश्य से आये थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया । हम तीनों ने मिलकर जून महिने में कुसुम्ही बाजार के पंजाब नेशनल बैंक के अन्दर से एक महिला को कागज की गड्डी थमाकर धोखे से उसके 50000/- (पचास हजार रुपये) चुरा लिए थे तथा पिछले शुक्रवार दिनांक 29.07.2022 को एक मंगलसूत्र, कान का टप्स व ज्युतिया का लाकेट व मंगलवार दिनांक 26.07.2022 को एक मंगलसूत्र व कान की झुमकी हम लोगों ने मिलकर चुराया था । चुराये गये गहने एक पीली पन्नी में रखे हुए कुछ पीली धातु के गहने ले आया जिसमें दो अदद मंगलसूत्र का लाकेट, एक अदद ज्युतिया का लाकेट, दो अदद कान का टप्स व दो अदद कान की झुमकी परविन्द डोम के घर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के बांये वाली सड़क पर कुछ दूर आगे दाहिने ओर स्थित एक कालोनी से बरामद किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 379/2022 धारा 379 भा0दं0वि0, मु0अ0सं0 380/2022 धारा 379 भा0दं0वि0 , मु0अ0सं0 219/2022 धारा 379, 420 भा0दं0वि0 पंजीकृत है जिसमें धारा 411 भा0दं0वि0 की बढ़ोतरी की गयी । पकड़े गये व्यक्तियों को अपराध का बोध कराते हुए आज दिनांक 06.08.2022 को समय करीब 12.15 बजे हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*
1. परविन्द डोम पुत्र राजेन्द्र निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर
2. अर्जुन बांसफोड़ उर्फ जरलहवा पुत्र छोटेलाल निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर
3. मंगरु डोम पुत्र राजेन्द्र निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-*
दिनांक 06/08/2022 समय 12.15 बजे , बुढिया माता मन्दिर गेट के पास कुसुम्ही जंगल जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
पीली धातु की 02 अदद मंगलसूत्र का लाकेट, पीली धातु की 01 अदद ज्युतिया का लाकेट, पीली धातु की 02 अदद कान का टप्स व पीली धातु की 02 अदद कान की झुमकी
*अपराधिक इतिहासः-*
*परविन्द डोम पुत्र राजेन्द्र निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर*
1. मु0अ0सं0 379/2022 धारा 379,411 भा0दं0वि0, थाना खोराबार, गोखपुर
2. मु0अ0सं0 380/2022 धारा 379,411 भा0दं0वि0 थाना खोराबार, गोखपुर
3. मु0अ0सं0 219/2022 धारा 379, 420 भा0दं0वि0 थाना खोराबार, गोखपुर
*अर्जुन बांसफोड़ उर्फ जरलहवा पुत्र छोटेलाल निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर*
1. मु0अ0सं0 379/2022 धारा 379,411 भा0दं0वि0, थाना खोराबार, गोखपुर
2. मु0अ0सं0 380/2022 धारा 379,411 भा0दं0वि0 थाना खोराबार, गोखपुर
3. मु0अ0सं0 219/2022 धारा 379, 420 भा0दं0वि0 थाना खोराबार, गोखपुर
*मंगरु डोम पुत्र राजेन्द्र निवासी लाल डिक्की पार्क के पास, थाना राजघाट जिला गोरखपुर*
1. मु0अ0सं0 379/2022 धारा 379,411 भा0दं0वि0, थाना खोराबार, गोखपुर
2. मु0अ0सं0 380/2022 धारा 379,411 भा0दं0वि0 थाना खोराबार, गोखपुर
3. मु0अ0सं0 219/2022 धारा 379, 420 भा0दं0वि0 थाना खोराबार, गोखपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी / कर्म0 का नाम व नियुक्ती स्थान*
1. उ0नि0 आशुतोष कुमार राय खोराबार जनपद गोरखपुर
2. हे0का0 हरेन्द्र प्रसाद खोराबार जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 अशोक सरोज खोराबार जनपद गोरखपुर
4. का0 अनिल यादव खोराबार जनपद गोरखपुर
5. का0 कृष्ण कुमार दुबे खोराबार जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-