लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड की 2 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया। भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को धनबाद और खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है। कीर्ति आजाद बिहार की दरभंगा सीट से 3 बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं।
वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। हालांकि, बिहार गठबंधन के चलते दरभंगा सीट पर राजद का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। इसके चलते उन्हें कांग्रेस ने धनबाद से उतारा है। बता दें कि बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति झा आजाद दरभंगा से ही चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बिहार महागठबंधन में दरभंगा सीट राजद के हिस्से में चली गई और वहां अब्दुल बारी सिद्धकी को उम्मीदवार बनाया गया है।
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-