रांची:-(झारखंड)
– – – – – – – – – – –
*झारखंड में स्कूल खोलने की तैयारी*
🔹️झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो के आवास पर शिक्षा सचिव राजेश कुमार की अध्यक्षता में राज्यभर के स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर हुई बैठक ।
🔹️बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य में कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक की कक्षाएं खुल जाएंगी ।
🔹️ स्कूल के अलावा कॉलेज भी खोल दिये जाएंगे ।
🔹️शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा आखिरी निर्णय ।
सुशील झा
More Stories
कोयला के अवैध कारोबार पर डी.एम.ओ.एवं टास्क फोर्स का शिकंजा-
पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना 31 मई से-
बी.डी.ओ.की लापरवाही से बूथ संख्या-187 में मतदान के दौरान दशकों पुराने भवन का जर्जर छत टूटकर गिरा : घायल मतदाता एवं मतदानकर्मी भेजे गए अस्पताल-