September 7, 2024

झारखंड के हजारीबाग में मध्यप्रदेश के फायरब्रांड सुचना आयुक्त राहुल सिंह का आगमन-

Spread the love

हजारीबाग:-(झारखंड)
==============

*झारखंड के हजारीबाग में मध्यप्रदेश के फायरब्रांड सुचना आयुक्त राहुल सिंह का आगमन*

■ आर.टी.आई के आवेदकों/समर्थकों/कार्यकर्ताओं के लिये एक आईडियल , हरदिल अजीज , सर्वाधिक लोकप्रिय और फायरब्रांड सूचनाआयुक्त श्री राहुल सिंह और साथ में “सूचनाधिकार” के प्रति पूर्ण समर्पित श्री निखिल डे (पूर्व सूचना आयुक्त म०प्र०) हजारीबाग (झारखंड) में 28 एवं 29 जनवरी 2023 को आयोजित RTI के नेशनल सेमिनार में आ रहे हैं । जिसमें सम्मिलित होने के लिये सभी RTI कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं ।

■ आर.टी आई. के इस नेशनल सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल, उडी़सा, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड ,दिल्ली,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों से देशभर के आर.टी आई. के कई धुरंधर कार्यकर्ताओं का भी हो रहा है आगमन ।

■ सभी जागरुक भ्रष्टाचार विरोधी आर टी.आई.समर्थक भी सादर आमंत्रित हैं ।

कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस सुअवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।

? धन्यवाद !

निवेदक : “भ्रष्टाचार विरोधी मंच” झारखंड

(ब्यूरो रिपोर्ट टीम-दुमका)