*झारखंड के सरकारी स्कूलों के परिचालन में बदलाव । सुबह 6 बजे से 12 बजे तक होगा स्कूल ।*
🔹️ राज्य में स्कूलों के संचालन में हुआ बदलाव ।
🔹️ राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग(प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) झारखंड सरकार द्वारा स्कूलों के समय में आवश्यक परिवर्तन करते हुए सुबह 6 से 12 तक का समय किया निर्धारित ।
🔹️ स्कूलों के समय-सारणी में बदलाव से संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार ने किया जारी ।
सुशील झा
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चौथे व अंतिम चरणवाले प्रखंडों में मौजूदा प्रत्याशी-
ED के शिकंजे में आयी IAS पूजा सिंघल निलंबित-
पंचायत चुनाव कराने गए मतदानकर्मी शिक्षक की हालत बिगड़ी : अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत-