धनबाद : (झारखंड)
– – – – – – – – – – – – –
*झारखंड के आन्दोलनकारी बिनोद बिहारी महतो के परिवार में खूनी संघर्ष*
🔹️झारखंड के बड़े नेता रहे, अलग झारखंड राज्य के आंदोलनकारी बिनोद बिहारी महतो के परिवार में संपत्ति विवाद ले चुका है खूनी संघर्ष का रूप ।
🔹️शनिवार, 29 जनवरी की सुबह परिवार भिड़ गया , जिसमें जमकर मारपीट हुई. घर के शीशे, दरवाजे, वाहन में तोड़ – फोड़ हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं ।
🔹️संघर्ष में बिनोद बिहारी महतो के पुत्र राजकिशोर महतो और पुत्रवधू विनीता सिंह और उनके पुत्र गंभीर रूप से हो गए हैं घायल ।
🔹️दोनों घायल अवस्था में पहुंचे धनबाद सदर थाना । जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया ।
🔹️ विनीता सिंह ने बिनोद बिहारी महतो के भाई की बहू सोमा देवी पर बलियापुर से लोगों को बुलाकर मारपीट करवाने का लगाया है आरोप ।
🔹️वहीं सोमा देवी का कहना है कि पहले से विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में है , तो वे लोग मारपीट क्यों करेंगे?
🔹️इस परिवार में संपत्ति-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
🔹️एक ओर राजकिशोर महतो की पुत्रवधू विनीता सिंह हैं । दूसरी ओर विनोद बिहारी महतो के भाई की बहू सोमा महतो हैं ।
🔹️कुछ दिन पूर्व सोमा महतो ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत देकर विनीता सिंह द्वारा पानी का कनेक्शन और शौचालय बंद करने का दिया था आवेदन ।
🔹️आवेदन के बाद सदर थानेदार ने मौके पर पहुंचकर पानी का कनेक्शन जुड़वाया और उनको घर में प्रवेश करवाया था ।
🔹️विनीता सिंह का कहना है कि कोई संपत्ति विवाद नहीं है ।पहले ही बंटवारा हो चुका है. ये लोग उनकी संपत्ति पर कर रहे हैं दावा ।
सुशील झा
More Stories
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-
चौक में अपहृत युवक की हत्या कर फरार 4 आरोपियों के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित-
पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने की निर्मम हत्या, मंदिर में लगा घंटा गायब-