January 21, 2025

झांसी इलाहाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव अपडेट-

Spread the love

ब्रेकिंग,झांसी

 

 

झांसी इलाहाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव अपडेट, पहला रुझान

 

 

 

झांसी में शिक्षक एमएलसी चुनाव में काउंटिंग जारी है

 

 

अभी जो रुझान आए है उनमें बीजेपी के डॉ. बाबूलाल तिवारी को सबसे ज्यादा 2338 मत हासिल हुए है

 

 

दूसरे नंबर पर माध्यमिक शिक्षक संघ और वर्तमान शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी को 1669 मत मिले है

 

 

वही तीसरे स्थान पर सपा के डॉ. एस पी सिंह पटेल को 1600 मत हासिल है

 

 

फिलहाल दूसरे नंबर पर वर्तमान शिक्षक एमएलसी ने आकर सबको चौका दिया है और अब यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है ।

 

*दैनिक दिशेर टाईम्स*