जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सोमवार को शहर दक्षिणी क्षेत्र के 52 मतदेय स्थल की जांच की। जूनियर हाईस्कूल कबीरचौरा व नगर महापालिका बेसिक प्राथमिक पाठशाला कबीरचौरा में बिल्डिंग के मलबे को साफ कराने का निर्देश दिया। हरिश्चंद्र इंटर कालेज के निरीक्षण में कमरों के दरवाजे के बगल में फार्मेट के अनुसार लोकसभा, विधानसभा,भाग संख्या व मतदेय स्थल संख्या इत्यादि स्पष्ट रुप से लिखवाने के निर्देश दिए। एक कमरा छोडकर बूथ बनाने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज के कमरों में प्रर्याप्त लाईटें लगवाने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोतवाली नगर क्षेत्र वाराणसी के परिसर में फैले हुए मलबे को एक सप्ताह में हटवाने का निर्देश देते हुए विद्यालय के मुख्य गेट पर लोकसभा, विधानसभा तथा मयदेय स्थल संख्या लिखवाने के लिए निर्देशित किया। एस.वी.पब्लिक स्कूल कज्जाकपुरा में सात मतदेय स्थल हैं वहां एक अलग बने हुए कमरे के साथ ही टिन शेड लगवाने को कहा जिसमें एक मतदेय स्थल बन सकें। जल सम्पूर्ति कार्यालय भदउ चुंगी वाराणसी के मतदेय स्थल संख्या 187 के परिसर में साफ सफाई कराकर इटरलाकिंग लगवाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय कबीरचौरा दशाश्वमेध स्कूल के निरीक्षण के दौरान कक्षा चार और पांच के बच्चों से पाठ्य पुस्तकें पढ़वाई और प्रोत्साहित किया साथ ही स्मार्ट क्लास भी देखी। सभी स्कूलों में एक पीरियड स्मार्ट क्लास का आवश्यक रुप से चलाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय कबीरचौरा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोतवाली व नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी के भी मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसीएम तृतीय , एबीएसए दशाश्वमेध व अन्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आज विकास भवन से मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में सभी अधिकारियों,स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेटों सहित दिव्याजनों ने हिस्सा लिया।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ