*मुग़लसराय चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में पुलिस बल द्वारा लगातार सतर्कता पूर्वक की जा रही चेकिंग वह कार्यवाही के मद्देनजर आज दिनांक 23/03/2019 को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर मुगलसराय पुलिस व क्राइम ब्रांच चन्दौली द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम कटेसर स्थित हनुमान मन्दिर के पीछे थाना मुग़लसराय में जुआ खेल रहे कुल 06 व्यक्तियों*
*1-* रमेश पटेल पुत्र कुंदन सिंह निवासी अखलासपुर थाना भभुआ बिहार
*2-* अंकुर कुमार पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 पटेल चौक थाना भभुआ बिहार
*3-* विवेक कुमार पुत्र विजय बहादुर सिंह वार्ड नंबर 3 पटेल चौक थाना भभुआ बिहार
*4-* धीरज कुमार पटेल पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी इशिया थाना चैनपुर बिहार
*5-* सुनील कुमार पुत्र राजकुमार निवासी अहरौरा नई बाजार थाना अहरौरा मिर्जापुर
*6-* इम्तियाज खान पुत्र हामिद खान निवासी बरडीह थाना अहरौरा मिर्जापुर
को गिरफ्तार किया गया तथा *मौके से ताश के 52 पत्तों सहित नगद 03लाख 74हजार 236रू0 तथा एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर JH10 BA 4324 बरामद किया गया।* गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुग़लसराय पर मु0अ0सं0 153/19 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1- सत्येन्द्र कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद चन्दौली।
2- नि0 नागेन्द्र कुमार सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3- उ0नि0 विनय कुमार तिवारी प्र0 सर्विलांस सेल जनपद चन्दौली।
4- विपिन सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5- हे0का0 अरविंद भारद्वाज स्वाट टीम जनपद चन्दौली।
6- हे0का0 आनन्द सिंह स्वाट टीम जनपद चन्दौली।
7- हे0का0 वृजेश कुमार स्वाट टीम जनपद चन्दौली।
8- हे0का0 चन्द्रदेव स्वाट टीम जनपद चन्दौली।
9- हे0का0 प्रहलाद सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
10- का0 अमित कुमार यादव स्वाट टीम जनपद चन्दौली।
11- का0 शैलेन्द्र उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-