November 15, 2025

जुआ खेलते पाँच जुआड़ीयो को शाहगंज की पुलिस ने पकड़ा-

Spread the love

जुआ खेलते पाँच जुआड़ीयो को शाहगंज की पुलिस ने पकड़ा

शाहगंज प्रयागराज।थाना शाहगंज की पुलिस ने जुआ खेलते हुए आज पाँच जुआड़ीयो को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व कुल 2500 रुपये बरामद हुए है उनके विरुद्ध सम्बन्धित कार्यवाही की गई। उक्त गिरफ्तारी-वरिष्ठ पुलिस अधिकहक प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में जिले।में कानून व्यवस्था कायम करने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज अरविन्द कुमार राय,एवं उनकी पुलिस फोर्स द्वारा लगातार अपराधियों की खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली की राजा रीवा का हाता मिन्हाजपुर मकान नं0106 रोमित के घर भारी सँख्या में जुआड़ी जुआ खेल रहे है तभी प्रभारी निरीक्षक द्वारा उप निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक संजीव कुमार हेड कांस्टेबल रमेश कास्टेबल दिनेश चौहान, अखिलेश, अंगद की टीम बनाकर उन्हें पकड़ने हेतु भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने का प्रयास किया तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके से पाँच लोगो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार होने वाले ब्यक्ति कपिल अहमद निवासी कटहुला गौसपुर कौशांबी, साहिल निवासी कताजुरोड प्रयागराज, राहुल निवासी मिन्हाजपूर,आयुष बड़ी स्टेशन रोड, तथा शनि कुमार निवासी लीडर रोड प्रयागराज के है। सभी को बरामद 2500 रुपये व तास समेत सभी को थाने ले आये जहा सभी के खिलाफ धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंर्तगत मुकदाम दर्ज कर विधिक कार्यवाही किया गया।