*ख़बर बलिया से*??
*जिसने पूरी रात दी राहत, सुबह उसी ने छीन ली जिन्दगी ; मचा कोहराम*
बलिया जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के चक कलन्दर (चकिया) गांव में बुधवार को तड़के विद्युत करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अड़पताल भेज दिया।
गांव निवासी पारस गोंड (60) मंगलवार की रात में टेबल फैन लगाकर सोए थे। बुधवार की सुबह सो कर उठने के बाद पंखा हटाने की नियत से जैसे हाथ बढ़ाये, उसमें प्रवाहित हो रहे विद्युत करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर वहीं गिर पड़े। परिजन पारस नाथ को जमीन पर गिरा देख घबरा गए और इलाज के तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह सुन परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मच गया।
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-