October 9, 2024

जिले के छः प्रखंडों में हुए मतदान की गिनती आज : मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक धारा-144 लागू-

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)

===========

 

*जिले के छः प्रखंडों में हुए मतदान की गिनती आज : मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक धारा-144 लागू*

 

?️ दुमका जिला में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे एवं चौथे चरण में हुए मतदान की मतगणना की निष्पक्षता ,पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक धारा-144 किया गया है लागू ।

 

?️शांतिपूर्ण मतगणना कार्य हेतु तैनात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 31 मई को सुबह 8:00 बजे से जिले के दुमका प्रखंड, जामा प्रखंड, जरमुंडी प्रखंड, सरैयाहाट प्रखंड , मसलिया प्रखंड एवं रानीश्वर प्रखंड में हुए मतदान की गिनती जारी ।

 

 

सुशील झा