February 7, 2025

जिले की एक अदालत ने झूठी शान की खातिर हत्या करने के एक मामले में माता-पिता और उनके दो बेटों को फांसी की सजा सुनाई-

Spread the love

बदायूं: जिले की एक अदालत ने झूठी शान की खातिर हत्या करने के एक मामले में माता-पिता और उनके दो बेटों को फांसी की सजा सुनाई है।

 

बदायूं जिले की एक अदालत ने झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में माता-पिता और उनके दो बेटों को फांसी की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता (क्राइम) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 14 मई 2017 को थाना वजीरगंज क्षेत्र के उरैना गांव निवासी पप्पू सिंह ने गांव के रहने वाले विजय पाल, रामवीर (दोनों सगे भाई) किशनपाल और उसकी पत्नी जलधारा के खिलाफ मुकदमा लिखाया थ. इसमें चारों पर आरोप था कि उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते वादी के पुत्र गोविंद (24 वर्ष) व किशनलाल की पुत्री आशा (22 वर्ष) की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी । FTR NEWS