वाराणसी/दिनांक 02 जून, 2022(सू0वि0)
*जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन की बैठक सम्पन्न*
*जिले के 5 ब्लाक के 16 ग्राम बालश्रम से मुक्त*
*6 ब्लाक के 44 ग्रामों एवं 44 शहरी वार्डों के सर्वेक्षण में चिन्हित कामकाजी बच्चों के परिवारों को शासन के सभी विभागीय योजनाओं से पात्रता के आधार पर लाभान्वित कराया जाए-सीडीओ*
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक हुई। सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के 100 दिवसों की कार्ययोजना के अंतर्गत “नया सवेरा योजना” से आच्छादित जनपदों में चिन्हित हॉटस्पॉट (ग्राम पंचायत/शहरी वार्ड) को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जाना है, जिसके अंतर्गत बाल श्रम मुक्त घोषित किए जाने हेतु दिनांक 12 जून, 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
सहायक श्रमायुक्त द्वारा उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में “नया सवेरा योजना” के अंतर्गत वाराणसी के 5 ब्लाक के 16 ग्राम को बालश्रम से मुक्त कराने जाने का ग्राम स्तर एवं ब्लॉक स्तर से प्रस्ताव को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा अवगत कराया गया कि इन ग्रामों/ब्लॉकों के ग्राम/ब्लॉकों के ग्राम बाल संरक्षण/खंड बाल संरक्षण समिति की बैठक में इन ग्रामों को बालश्रम से मुक्त घोषित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है तथा वर्तमान में उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय बाल श्रम उन्मूलन समिति द्वारा किया जाना अपेक्षित है। जिसे समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 6 ब्लाक के 44 ग्रामों एवं 44 शहरी वार्डों के सर्वेक्षण में चिन्हित कामकाजी बच्चों के परिवारों को सभी संबंधित विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से पात्रता के आधार पर लाभान्वित कराया जाए। इस हेतु श्रम विभाग को कामकाजी बच्चों की सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, पीoओoडूडा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, शिवम त्रिपाठी तकनीकी रिसोर्स अधिकारी, यूनिसेफ व जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम प्रवर्तन अधिकारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ