December 4, 2024

जिला मुख्यालय शहर दुमका में कोविड जांच शिविर दिखा सूना- सुशील झा

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)

– – – – – – – – – – – –

 

*जिला मुख्यालय शहर दुमका में कोविड जांच शिविर दिखा सूना*

 

?️कोविड के तीसरे लहर में बीते एक-दो दिनों में दुमका जिला में संक्रमितों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कोविड-जांच हेतु जगह-जगह शिविर लगाने का दिया था निर्देश ।

 

?️परंतु जिला प्रशासन के निर्देश की अनदेखी करते हुए शहर के टाटा शो रूम के पास बने और सूने पड़े “कोविड-जांच शिविर” में एक भी कर्मी नहीं थे मौजूद ।

 

?️जबकि शहर के अन्य जगहों पर बने कोविड जांच शिविर में तैनात कर्मी दे रहे हैं सेवा ।

 

?️अपना कोविड जांच कराने आने वाले व्यक्ति लौटकर अन्य जांच शिविर में जाने को हो रहे हैं विवश ।

 

?️शहर में ही आला अधिकारियों के निर्देश की हो रही है अनदेखी ।

 

?️जिला मुख्यालय दुमका शहर के टाटा शो रूम के पास बने “कोविड जांच शिविर” की तस्वीर ।

 

 

सुशील झा