दुमका:-(झारखंड)
===========
*जिला प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव*
🔹️ जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के झूरको और काठीजोरिया गाँव में निविदा के माध्यम से पक्की सड़क के हो रहे निर्माण कार्य में वहीं के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने एवं काम को रोकवाने के विरूद्ध शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने दिनांक-8/4/22 को दुमका जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार का किया घेराव ।
🔹️ आदिवासी , पहाड़िया व अन्य पिछड़ी जाति के लगभग दो हजार लोगों की आबादीवाले खेती आश्रित लोगों के लिए सड़क आवागमन की सुविधा में बाधा डालनेवाले लोगों के विरूद्ध वहीं के ग्रामीणों द्वारा जिला उपायुक्त को पूर्व मे दिए गए आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं लिए जाने पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जुटी भीड़ ।
🔹️ सड़क नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे उग्र भीड़ द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बढ़ते हंगामे पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समझा बुझाकर कराया गया शांत और आवश्यक पहल करने का दिया आश्वासन ।
सुशील झा
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चौथे व अंतिम चरणवाले प्रखंडों में मौजूदा प्रत्याशी-
ED के शिकंजे में आयी IAS पूजा सिंघल निलंबित-
पंचायत चुनाव कराने गए मतदानकर्मी शिक्षक की हालत बिगड़ी : अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत-